Friday, April 19, 2024
Hometrendingरेलवे : श्रीगंगानगर से दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से,...

रेलवे : श्रीगंगानगर से दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से, पहले तिलकब्रिज तक थी घोषित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे की ओर से पूर्व घोषित श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज स्पेशल ट्रेन के संचालन में संशोधन किया गया है। अब तिलकब्रिज के स्थान पर यह ट्रेन दिल्ली तक जाएगी। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल रेल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। साथ ही इसके समय में भी आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

ट्रेन संख्या 04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक श्रीगंगानगर से प्रतिदिन रात 08:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।  इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04728, दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली से प्रतिदिन शाम 06:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05:50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में फतेहसिंहवाला, सादुलशहर, बुधसिंहवाला, बुगलांवाली, हिरनवाली, जोडकिया, हनुमानगढ, हनुमानगढ़ टाउन, टिबी, एलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, सादुलपुर, हरपालु, रामपुरा बेरी,लुहारू, सतनाली, नैनवां, नांगल डिग्रोटा, महेन्द्रगढ़, बोजावास, गुढ़ा केमला, कनीनाखास, डहिना जैनाबाद, रेवाडी, कुम्भावास मुडालिया, खलीलपुर, इच्छापुरी, पटौडी रोड, जटौला जोडी सांपका, ताजनगर, पातली, गढ़ी हरसरू, बसई, धनकोट, गुडगांव, बिजवासन, शाहबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट, पटेलनगर, दयाबस्ती, विवेकानन्दपुरी, दिल्ली किशनगंज स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ये ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेगी।

यहां बदला समय…

ट्रेन संख्या 04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस का पूर्व में जारी समय में बदलाव करते हुए महेन्द्रगढ़ से रेवाडी के बीच में 2 घंटे 45 मिनिट का समय दिया गया था, लेकिन उसमें संशोधन करते हुए ट्रेन के समय में बदलाव कर 1 घंटा 30 मिनिट कर दिया गया है।

पूर्व में इस ट्रेन के महेन्द्रगढ़ का आगमन व प्रस्थान समय 03:17 व 03:19 बजे था, जो 04:01 व 04:03 एवं रेवाडी में आगमन 06:02 बजे की जगह 05:35 बजे रहेगा।

एक एसी कोच लगाया…

इसके अतिरिक्त संशोधित घोषणा के अनुसार ट्रेन संख्या 04727/04728 श्रीगंगानगर-दिल्ली- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित शयनयान भी यात्री सुविधा के लिए शामिल किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular