








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने राज्य सरकार की ओर से कोरोना आपदा के दौरान चिकित्सा सेवा में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों व नर्सिंग स्टाफ को उनकी सुरक्षा के लिए 50-50 लाख रुपए का बीमा कवर करने की पहल की सराहना की है, साथ ही अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी उक्त बीमा कवर की सुविधा देने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष पारीक ने कहा है कि कोरोना महामारी को हराने में चिकित्सा के अलावा पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाडी केन्द्र कार्मिक, पटवारी, ग्राम सेवक सहित अन्य वर्ग के कर्मचारी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में उनको भी बीमा उपलब्ध कराया जाना चाहिए। पारीक ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि सामाजिक सुरक्षा के लिहाज से हमारा संगठन यह मांग कर रहा है।
Corona Case In Bikaner आज की रात आई सुकून भरी खबर, सारे सैंपल नेगेटिव…





