Saturday, May 4, 2024
HometrendingBikaner Lockdown : फल-सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं पर कलक्‍टर ने जताई नाराजगी,...

Bikaner Lockdown : फल-सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं पर कलक्‍टर ने जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने गुरुवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक शहर के कर्फ्यू प्रभावित और बीकानेर लॉकडाउन (Bikaner Lockdown) क्षेत्र का दौरा किया। गौतम ने करीब 2 घंटे तक विभिन्न स्थानों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौतम ने वार्ड संख्या 80 और 69 का भ्रमण कर जायजा लिया। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा सभी एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी वार्ड नंबर 80 और  69 में लगातार भ्रमण करते रहे अगर कोई व्यक्ति इन क्षेत्रों में बाहर घूमता नजर आए तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जावे।

इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने पूगल फल सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। मौके पर कई जगह व्यापारियों के एक साथ खड़े होने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर जिला मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जताई और कहा कि लॉक डाउन से लेकर अब तक फल सब्जी मंडी में भीड़ इकट्ठी होने की सूचना मिल रही है। यह सब की सुरक्षा के लिए खतरा है।

उन्होंने सब्जी मंडी के व्यापारियों को निर्देश दिए कि फल और सब्जी की बिक्री के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि भीड़ इकट्ठा ना हो अन्यथा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौतम ने कहा कि सब्जी मंडी के प्रांगण में स्थित प्लेटफॉर्म्स का उपयोग सब्जी वितरित करने में किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फल सब्जी बिक्री के दौरान अधिकारी उपस्थित रहें और पूरी व्यवस्था को नियमानुसार रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में लोग एक साथ ना खड़े हो। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाए।

बीकानेर : शब -ए-बारात घर के अंदर मनाएं : डॉ लाल थदानी

जिला मजिस्ट्रेट गौतम ने ऊन मंडी का भी निरीक्षण किया और कहा कि ऊन मंडी में खाली पड़े यार्ड  निषेधाज्ञा के दौरान सब्जी मंडी के व्यापारियों को इस्तेमाल के लिए दे दिये जाएं। कुछ व्यापारियों को यहां शिफ्ट करने से सब्जी मंडी में भीड़ और दबाव कम हो सकेगा। उन्होंने मंडी के गेट पर पुलिस के जवान तैनात करते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

Corona Case In Bikaner आज की रात आई सुकून भरी खबर, सारे सैंपल नेगेटिव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular