Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर एक माह से निरन्तर जारी है अनशन, महावीर रांका ने कहा-...

बीकानेर एक माह से निरन्तर जारी है अनशन, महावीर रांका ने कहा- कोई प्रभाव हमारे हौसले नहीं डिगा सकता 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भाजपा नेता महावीर रांका की अगुवाई में ईसीबी कार्मिकों को ज्वाइनिंग को लेकर एक माह से जिला कलक्ट्रेट के समक्ष आमरण अनशन जारी है। यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि सत्य के मार्ग पर डटे हुए हैं, न कोई दबाव और न ही कोई प्रभाव हमारे हौसलों को डिगा नहीं सकता। जब तक 18 कार्मिकों को ज्वाइनिंग नहीं मिल जाती अनशन जारी रहेगा। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि अनशन के 31वें दिन सैकड़ों जने रामा-श्यामा करने लोग अनशन स्थल पर पहुंचे। इससे एक दिन पूर्व अनशन स्थल पर ही होलिका दहन की गई।

महनोत ने बताया कि अनशन स्थल बालसंत श्रीछैलविहारी महाराज द्वारा पौध वितरण किए गए। इस दौरान बालसंत श्रीछैलविहारी महाराज ने कहा कि उन्होंने कोरोना काल में भी यूथ लीडर महावीर रांका के सेवा कार्य को देखा था। श्रीछैलविहारी महाराज ने शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि समाजसेवी और भामाशाह की पहचान रखने वाले महावीर रांका निश्चित रूप से अपने हर उद्देश्य में सफल होंगे। अनशन स्थल पर डॉ. भगवानसिंह मेड़तिया, कैलाश पारीक, किशन ओझा, रामलाल कच्छावा, राजेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, जगदीश मोदी, शंभू गहलोत, श्रवण चौधरी, तेजाराम राव, मघाराम सियाग, सुभाष गोयल, लोकेश चतुर्वेदी, जय उपाध्याय, लोकेश छाबड़ा, नरेन्द्रसिंह, जेठू सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular