नोखा abhayindia.comजय तुलसी विद्या विहार विद्यालय द्वारा फ़ैमिली फोटो कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो 26 अप्रैल से 5 मई तक चलेगा। इसमें कोई भी FAMILY प्रतिभागी बन सकती है। कोरोना लॉकडाउन के समय में लोगों को उत्साहित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
फ़ैमिली फ़ोटो 9413178078 Whatsapp नम्बर पर भेजें। फैमिली फ़ोटो, प्रतिभागी का नाम, Quote आदि लिखकर Whatsaap कर देवें। हम उसे JTVVSS के Facebook Page पर लगा देंगे। जिस फ़ैमिली फ़ोटो को सबसे ज्यादा like किया जायेगा उसे विजेता घोषित किया जाएगा।