Thursday, November 14, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : गिर रहा तापमान, गहराने लगी सर्दी की रंगत

बीकानेर : गिर रहा तापमान, गहराने लगी सर्दी की रंगत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com दिसम्बर माह शुरू होने के साथ ही धर्मनगरी में सर्दी का जोर बढऩे लगा है। पिछले दो-तीन दिन से तापमान में ज्यादा गिरावट आई है। सुबह के समय हल्का कोहरा छाना शुरू हो गया है वहीं दिन में गलन व रातें ज्यादा ठण्डी होने लगी है। जिसके चलते लोगों की दिनचर्या, पहनावे व खानपान में परिवर्तन आया है। शुक्रवार को शहर सहित जिलेभर में सुबह से रात तक सर्दी का जोर रहा। तापमापी का पारा अधिकतम 26 और न्यूनतम 14 डिग्री रहा।

सुबह रही ठिठुरन के बीच स्कूली बच्चों धूजते हुए घरों से निकले,सुबह सेवेर काम पर निकलने वालों लोगों को भी गर्म लबाते पहनकर घरों से निकलना पड़ा, देर सुबह खुलकर खिली धूप के बाद ठिठुरन का असर कम होने से लोगों को राहत मिली। वहीं ग्रामीण अंचलों में देर सुबह तक कोहरा का साया कायम रहा।  सर्दी शुरु होने के साथ ही शहर में अलाव जलने शुरू हो गये है, वही गर्म  कपड़ो की बिक्री भी बढऩे लगी है। गर्म कपड़ों की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। लोग अपनी जरुरत व पसंद के अनुसार कपड़े खरीदने आ रहे है।
सुखे मेवों की बढी डिमांड 

सर्दी के चलते लोगों का जायका भी बदल गया है। लोग ठण्डी चीजों की जगह गर्म तासीर वाले व्यंजन पसंद करने लगें है। शहर में जगह-जगह गजक की दुकानें लगने लगी है। जहां लोग अपनी पसंद के अनुसार तिलपट्टी, रेवड़ी व गुड़ से बनी विभिन्न वैरायटी की गजक की खरीदारी करते देखे जा सकते हैं। सर्दी पडऩे के साथ ही सूखे मेवों की मांग में तेजी आई है। लोग काजू, बादाम, पिस्ते, अखरोट इत्यादि खरीदने में रुचि दिखा रहे है। महिलाएं सर्दियों में खाए जाने वाले व्यंजन व लड्डू बनाने में जुटने लगी है।

राजस्‍थान : मंत्रीजी सावधान! तैयार हो रहा रिपोर्ट कार्ड, …तो हो जाएगी छुट्टी

वहीं मिठाइयों की दुकानें विभिन्न वैरायटियों की मिठाइयां सजने लगी है। शहर में गर्म पकोड़ी, कचोरी, समोसे व रतालु से बने व्यंजनों की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। लोग सपरिवार इनका जायका लेते देखे जा सकते है। लोग खाना खाने के बाद दूध-जलेबी खाना पसंद करने लगे है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular