Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : कोरोनाकाल में भी बाज नहीं आ रहे ये राशन वाले.....

बीकानेर : कोरोनाकाल में भी बाज नहीं आ रहे ये राशन वाले…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लगाया लॉकडाउन राशन डीलर्स के लिए वरदान साबित हो रहा है। खाद्य सुरक्षा योजना में केन्द्र सरकार की ओर से तीन माह तक दोगुना मुफ्त गेहूं देने की घोषणा के बाद राशन विक्रेता लाभार्थियों के साथ धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

जब रसद विभाग ने सख्ती दिखाई तो बीते 7 दिनों में दो राशन डीलर कानूनी कार्रवाई की जद में आ गए। इनमें एक नापासर और एक घड़सीसर का डिपो होल्डर शामिल है, इनमें खिलाफ रसद विभाग के प्रर्वतन निरीक्षकों की ओर से आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पुलिस केस दर्ज कराये गये है।

Rajasthan Corona Update : कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा पांच सौ के करीब, आज आए 26 केस, बीकानेर में…

इसके अलावा जिला रसद कार्यालय में पचास से ज्यादा डिपो होल्डरों के खिलाफ राशन सामग्री की कालाबाजारी और गबन की शिकायतें मिल चुकी है। हालांकि राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना की राशन सामग्री हड़पने वाले राशन विक्रेताओं पर सख्ती के आदेश दिए हैं। मगर बीकानेर जिला रसद अधिकारी की ओर से इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

जानकारी के बेईमानी में जुटे कई राशन डीलर्स उपभोक्ता को 15 अप्रेल के बाद बुला रहे हैं तो कुछ को पहले। रसद विभाग ने मुफ्त में दोगुना दिए जाने वाले राशन को दो किश्त में देने की व्यवस्था की है। कुछ जगह तो मुफ्त के राशन के भी उपभोक्ता से पैसे लिए गए। वहीं कई राशन डीलर्स ओटीपी की आड़ में बिना मोबाइल वाले उपभोक्ता को रियायत में रजिस्टर में इन्द्राज कर गरीबों के गेंहू का गबन कर रहे है। इतना ही नहीं कई डीलरों के खिलाफ लम्बे समय से डम्प  राशनकार्ड फिर से शुरू करने की शिकायतें भी मिल रही है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular