बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लगाया लॉकडाउन राशन डीलर्स के लिए वरदान साबित हो रहा है। खाद्य सुरक्षा योजना में केन्द्र सरकार की ओर से तीन माह तक दोगुना मुफ्त गेहूं देने की घोषणा के बाद राशन विक्रेता लाभार्थियों के साथ धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
जब रसद विभाग ने सख्ती दिखाई तो बीते 7 दिनों में दो राशन डीलर कानूनी कार्रवाई की जद में आ गए। इनमें एक नापासर और एक घड़सीसर का डिपो होल्डर शामिल है, इनमें खिलाफ रसद विभाग के प्रर्वतन निरीक्षकों की ओर से आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पुलिस केस दर्ज कराये गये है।
Rajasthan Corona Update : कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा पांच सौ के करीब, आज आए 26 केस, बीकानेर में…
इसके अलावा जिला रसद कार्यालय में पचास से ज्यादा डिपो होल्डरों के खिलाफ राशन सामग्री की कालाबाजारी और गबन की शिकायतें मिल चुकी है। हालांकि राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना की राशन सामग्री हड़पने वाले राशन विक्रेताओं पर सख्ती के आदेश दिए हैं। मगर बीकानेर जिला रसद अधिकारी की ओर से इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।