Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर मतदान का दौर आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। खासतौर से महिलाओं में उत्साह ज्यादा देखा जा रहा है। इस बीच, आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 9:20 बजे तक बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 13.89 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
इसी तरह दूसरे नंबर पर बीकानेर पूर्व सीट पर 12.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, श्रीडूंगरगढ में 11.83 प्रतिशत, कोलायत में 11.43 प्रतिशत, खाजूवाला में 11.25 प्रतिशत, नोखा में 7.71 प्रतिशत तथा लूनकरणसर में 7.53 प्रतिशत मतदान हुआ है।