बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। वैसे तो भाजपा के पदाधिकारी विभिन्न समारोह में पिछले एक छह माह से कार्यकर्ताओं को अनुशासन के अलावा चुनाव के लिए कमर कसने को कहते है, लेकिन टिकटों की घोषणा होने के साथ ही सब–कुछ भूल कर बगावत के संकेत देने लग गए है।
यहां खाजूवाला, बीकानेर पूर्व और लूनकरणसर से घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ भी बगावत के सुर सुनाई देने लगे है। जानकारी में रहे कि पार्टी ने अपनी पहली सूचि में बीकानेर पूर्व से सिद्धी कुमारी, खाजूवाला से डॉ. विश्वनाथ मेघवाल तथा लूनकरणसर से सुमित गोदारा को प्रत्याशी घोषित किया है, जो पिछली दफा भी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में थे। इन सीटों से अबकी बार टिकट की दावेदारी में शामिल रहे ज्यादातर नेता और उनके समर्थक अभी तक भाजपा प्रत्याशियों के साथ खुलकर नहीं आये है। इसके चलते तीनों के खिलाफ भीतरघात होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
जानकारी में रहे कि बीकानेर पूर्व सीट से भाजपा के आधा दर्जन पदाधिकारियों ने स्वयं के लिए टिकट की दावेदारी जयपुर और दिल्ली में पेश की थी। वहीं खाजूवाला में भी दावेदारों ने प्रदेश नेतृत्व से मिल कर विधायक के अलावा किसी भी अन्य दावेदार को टिकट दिए जाने की मांग की थी। फिर भी विधायक को टिकट दिए जाने पर करीब दो दर्जन पदाधिकारियों ने जयपुर में चुनाव संयोजक से मिल कर विरोध दर्ज कराया था। वहीं, लूनकरणसर से सुमित गोदारा के खिलाफ देहात भाजपा जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद पहले ही बगावती तेवर दिखा चुके है।
श्रीकोलायत से पूनम कंवर ने, बीकानेर से आदर्श शर्मा ने भरा नामांकन
vidhansabha chunav samachar