बीकानेर abhayindia.com पंचायती चुनावों की सरगर्मियों के साथ ही जिले में नशीले पदार्थो की तस्करी ने रफ्तार पकड़ ली है। चुनावों में नशाखोरों की तलब मिटाने के लिये बड़े पैमाने पर डोडा-पोस्त, अफीम, शराब और नशीली दवाओं के सप्लायरों अपने ठिकानों पर स्टाक करना शुरू कर दिया है। इसकी भनक लगने के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड़ में आ गई है। लेकिन जिले में नशे की आवक इतनी ज्यादा है कि इसकी रोकथाम पुलिस के लिये किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। नशे के सप्लायरों ने शहर के लेकर गांवों-ढाणियों तक अपने ठिकाने बना लिये है।
जानकारी के अनुसार पंचायती चुनावों में नशे की दुगुनी डिमांड के कारण नशे के सप्लायरों ने अपने ठिकानों पर भी फुल स्टाक कर रखा है, इधर पुलिस इनके ठिकानों और नेटवर्क का पता लगाकर धरपकड़ की मुहिम में जुट गई है। इसकी चलते कोलायत पुलिस ने दो दिन पहले पहले डोडा पोस्त के एक सप्लायर के ठिकाने पर दबिश देकर मौके पर 62 किलो डोडा-पोस्त तथा 950 नशीली गोलियां बरामद की।
संविदाकर्मियों की समस्याओं के मामले में डॉ. कल्ला ने बताई ये प्रगति…
थाना इलाके में भोम हेमसिंह की ढाणी में छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस ने ढाणी से डोडा पोस्त पीसने की मशीन भी बरामद की है। छापामारी की भनक लगते ही आरोपी रूपराम आचार्य मौके से फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
बीकानेर : एक्सप्रेस हाइवे का कार्य इसी सप्ताह से होगा शुरू
इसी तरह गजनेर पुलिस ने भी मंगलवार की रात हाईवे पर तस्करी की अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गजनेर के नवोदय तिराहे पर नाकेबंदी की। इस दौरान एक कंटेनर आता दिखाई दिया। इसे रोककर जांच की तो चालक ने संतोषजनक जबाब नही दिया। जांच के दौरान कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। वहीं बज्जू पुलिस ने भी बुधवार को इलाके में तीन सप्लारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद किया।
बीकानेर : कांग्रेस पार्षदों ने दिखाया आक्रोश, भंडार के बाहर किया प्रर्दशन
अपराध जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार पंचायती चुनावों में डोडा-पोस्त और अफीम की बेहद मांग के कारण तस्करों ने जिले में सप्लाई दुगुनी कर दी है, नशीले पदाथों की खेप यहां बड़े वाहनों के बजाय छोटे वाहनों के जरिये सप्लाई की जा रही है।