Wednesday, January 22, 2025
HometrendingBikaner Lockdown से BkESL को दोहरी मार, बीकानेर में बढ़ गई बिजली...

Bikaner Lockdown से BkESL को दोहरी मार, बीकानेर में बढ़ गई बिजली चोरी, अब ये खतरा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस के कारण शहर में लगे लॉकडाउन (Bikaner Lockdown) के चलते बिजली कम्पनी BkESL को राजस्‍व के मामले में दोहरी मार झेलनी पड रही है। इस बीच कुछ लोग फायदा उठा कर बिजली चोरी भी कर रहे हैं। इससे कई हिस्सों में बिजली का लोड बढ़ गया है। बिजली कम्पनी BkESL ने बिजली चोरी वाले इलाकों पर नजर रखना शुरू कर दिया है।

बीकेईएसएल ने बिल भरने के लिए जारी की ये सरल प्रक्रिया…

BkESL के COO शान्तनु भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले कई दिनों से कुछ इलाकों में बिजली का लोड बढ़ने लगा तो इसकी जांच कराई गई तो पता चला कि वहां बढ़ी तादाद में लोग बिजली चोरी कर रहे हैं। इन इलाकों में पहले भी बिजली चोरी हो रही थी, तब कम्पनी ने सख्ती कर इसे रुकवा दिया, लेकिन शहर में लॉकडाउन का फायदा उठाकर इन इलाकों में फिर बड़े पैमाने पर बिजली होने लगी है।

भट्टाचार्य ने बताया कि जिन क्षेत्रों में बिजली चोरी हो रही है, वहां कम्पनी के कर्मचारियों की पूरी नजर है, लेकिन लॉक डाउन के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जैसे ही लॉकडाउन होगा, चोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

राजस्‍थान के दो शहरों से आई अच्‍छी खबरें, भीलवाड़ा और बीकानेर में ठीक हुए ये कोरोना पॉजीटिव…

Corona Case In Bikaner किसी भी उम्र के शख्स को नहीं बख्श रहा कोरोना…

बीकानेर में दो और कोरोना पॉजीटिव केस, अब तक 26….

बीकानेर में मीडिया की खबरों पर अनिल कल्‍ला का मास्‍टर स्‍ट्रोक, लिखा- “जो है नाम वाला, वही तो बदनाम है…”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular