Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर संभाग : भारी पड़ा कानून हाथ में लेना, 100 आशा सहयोगिनों के...

बीकानेर संभाग : भारी पड़ा कानून हाथ में लेना, 100 आशा सहयोगिनों के खिलाफ एफआईआर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चूरू abhayindia.com जिले में बीते 17 जुलाई से मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही आशा सहयोगिनियों को कानून हाथ में लेना आखिरकार भारी पड़ गया। पुलिस ने करीब सौ आशा सहयोगिनियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि चूरू कलक्ट्रेट के सामने जयपुर रोड पर अपनी मनमर्जी से जब चाहे जाम लगा देने के कारण 12 नामजद सहित 100 आशा सहयोगिनियों के खिलाफ धारा 143 और 283 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सोमवार को आशा सहयोगिनियों ने जयपुर रोड पर करीब एक घण्टे तक जाम लगाया था। इसके कारण केवल वाहनों की लम्बी कतारें लग गईंबल्कि एम्बुलेंस में जा रही प्रसुताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। कोतवाली पुलिस और उच्चाधिकारियों से वार्ता के बावजूद आशा सहयोगिनियों ने रास्ता नहीं खोला। इस पर कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एएसपी प्रकाश शर्मा ने बताया कि जाम लगाने से पहले आशा सहयोगिनियों के प्रतिनिधिमंडल को एसडीएम कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया गया था. आशा सहयोगिनियों को चक्का जाम नहीं करने की समझाइश की गई। इसके बावजूद आशा सहयोगिनियों ने शहर अध्यक्ष संगीता शर्मा और देहात अध्यक्ष कौशल्या के नेतृत्व में जयपुर रोड पर जाम लगा दिया। इस पर संगीता शर्माकौशल्यासुनीताप्रियंकाआश्मीनचंपामुन्नीभगवतीसुमित्राकृष्णासुमन और मंजू टाक सहित 100 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दो जिलों में चला सर्च अभियान, बंदियों के कब्‍जे से बरामद हुए 15 मोबाइल फोन

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular