चूरू abhayindia.com जिले में चार्टेड अकाउंटेंट (CA) की तैयारी कर रहा एक युवक ‘मोदी लैपटॉप’ के नाम पर आमजन को बेवकूफ बना रहा था। यह चौंकाने वाला मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। चूरू का रहने वाला 23 वर्षीय रोहित सोनी बी.कॉम ग्रेजुएट है और फर्जी सरकारी वेबसाइट बनाकर लोगों को धोखा दे रहा था।
पुलिस के अनुसार, रोहित लोगों को मुफ्त में लैपटॉप और सोलर पैनल देने का ऑफर दे रहा था। उसने ‘मोदी लैपटॉप’ और ‘फ्री-सोलर पैनल’ नाम की वेबसाइट बनाई थी, लेकिन हाल ही में धोखाधड़ी के मामले में एक आईआईटी ग्रेजुएट के पकड़े जाने के बाद उसने ये वेबसाइट बंद कर दी थी।
डीसीपी (साइबर क्राइम) अन्येश रॉय के अनुसार पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हो सका कि रोहित ने 2016 में एक ब्लॉग बनाया था, जो कि काफी लोकप्रिय हुआ था। इसके बाद उसने अपने ब्लॉग के जरिए पैसा कमाने का फैसला किया था। डीसीपी ने बताया कि उसने फर्जी सरकारी वेबसाइट बनाई, जिसमें फ्री में लैपटॉप और सोलर पैनल दिए जाने की बात कही गई थी। आरोपी ने लोगों को मुफ्त में लैपटॉप या सोलर पैनल के आवेदन को कंफर्म करने के लिए उन्हें एक लिंक दिया, लेकिन लिंक पर क्लिक करने वाले व्यक्ति को ‘4Fun’ नाम का ऐप डाउनलोड करने को कहा जा रहा था। प्रत्येक एक डाउनलोड के रोहित को 6 रुपए मिल रहे थे।
आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर फ्री लैपटॉप बांटे जाने का झूठा दावा करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया था। राजस्थान के नागौर के रहने वाले राकेश जांगिड़ और उसके भाई निरंजन को डेगाना क्षेत्र के पुंदलोता गांव से गिरफ्तार किया गया था। 23 वर्षीय राकेश नागौर 2019 बैच का आइआइटी पोस्ट ग्रेजुएट है और हैदराबाद में एक नामी कंपनी में नौकरी कर चुका है।
पीबीएम अस्पताल : दवा खरीद घोटाले की चपेट में आएंगे कई नामी फर्म संचालक और डॉक्टर, मचा