चूरू/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर संभाग में आईपीएल क्रिकेट सट्टे के खिलाफ रेंज पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शनिवार को बीकानेर के बल्लभ गार्डन में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद रात को चूरू पुलिस ने भी आईपीएल क्रिकेट सट्टे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सात सटोरियों को दबोच कर मौके से एक करोड़ 32 लाख रुपए के हिसाब-किताब का पता लगाते हुए नगदी भी जब्त की है। पुलिस गिरफ्तार युवकों के पास से मिले मोबाइल के डाटा को खंगाल कर कई राज खोल सकती है।
पुलिस के मुताबिक चूरू कोतवाली पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर एक मकान की तीसरी मंजिल पर सट्टे का कारोबार चल रहा था। कोतवाली थानाप्रभारी सहित आठ सदस्यीय टीम ने दबिश देकर कार्रवाई करते हुए सट्टे के कारोबार से जुड़े गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में सट्टे के काम में आने वाले उपकरणों में 40 मोबाइल, 2 लेपटॉप एलईडी, कम्युनिकेशन डिवाइस, एक करोड़ 32 लाख का हिसाब-किताब सहित नगदी भी जब्त की है।
आपको बता दें कि गिरफ्त में आए बुकी चूरू और फतेहपुर शेखावाटी के निवासी है। इनके द्वारा इलाके में दर्जनों सटोरियों को लाइन देकर सट्टा करवाया जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई में इस गिरोह के मुखिया कमल कुमार जालान, विकास शर्मा, अरविन्द जाट, पवन कुमार स्वामी, जुगल सिंह राजपूत, मनोज कुमार शर्मा और संजय को गिरफ्तार किया गया है।
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर भारी ‘लॉयन’ का पंजा, बड़ी कार्रवाई में बड़ा बुकी गिरफ्तार