श्रीगंगानगर Abhayindia.com कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भले ही इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है लेकिन उसके गुर्गे अब भी बाज नहीं आ रहे। उनकी इन्हीं करतूतों के बीच पुलिस ने लॉरेंस की गैंग के दो बदमाशों को श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार हो गया। पुलिस के हत्थे चढ़ा अमन थापर पंजाब के अबोहर का रहने वाला है। वहीं, दूसरा राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का भैरो राजपूत है। जबकि फरार हुआ उसका साथी आरजू बिश्नोई अबोहर का ही रहने वाला है। ये बदमाश एक व्यवसायी से रंगदारी वसूलने के लिए यहां आए थे। इसकी भनक लगने पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों का फिल्मी स्टाइल में पीछा किया और जब आरोपियों की कार खेत में फंस गई तो घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दरम्यान हालांकि गैंग का एक बदमाश भाग गया। श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश श्रीगंगानगर के व्यवसायी से रंगदारी वसूलने का प्रयास कर रहे थे। आरोपियों ने व्यवसाई को फोन पर धमकियां भी दी थी। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने व्यवसायी के सहारे बदमाशों को रंगदारी लेने के लिए श्रीगंगानगर बुलाया। इसके बाद पुलिस ने पहले से ही जाल बिछा लिया।