श्रीगंगानगर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लॉरेंस गैंग के एक गैंगस्टर का चौंकाने वाला आपराधिक रिकार्ड सामने आया है। अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद पकड़े जाने तक लॉरेंस गैंग के इस गैंगस्टर संपत नेहरा पर २५ केस वांछित चल रहे हैं, इनमें सात मामले मर्डर के हैं। संपत नेहरा दस दिन से रिमांड पर चल रहा है। पुलिस इसका तीन बार रिमांड पर ले चुकी है। उसे शनिवार को अदालत में पेश कर पुलिस ने फिर दो दिन के रिमांड पर ले लिया है। इसके साथ ही जगतपाल को भी रिमांड पर लाया गया है। पुलिस दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
जवाहर नगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि 19 सितंबर को पुलिस गैंगस्टर संपत नेहरा व जगतपाल को चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाई थी। दोनों से पूछताछ के बाद दूसरे दिन अदालत में पेश कर संपत को रिमांड पर लिया था और जगतपाल को शिनाख्त परेड के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी संपत नेहरा तीनों राज्यों में सात हत्या प्रकरणों में शामिल रहा है। हरियाणा में इसकी सभी प्रकरणों में गिरफ्तारी व पूछताछ हो चुकी है। अब यह राजस्थान में चूरू व अन्य जिलों में पूछताछ के बाद श्रीगंगानगर लाया गया था। पुलिस गैंगस्टर की वारदातों, सहयोगियों, छिपने के स्थानों सहित अन्य जानकारी जुटा रही है।