








बीकानेर abhayindia.com कोरोना के चलते लॉकडाउन में शिक्षा विभाग में कई विभागीय कार्य लंबित थे, लेकिन अब अनलॉक-1 में विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन व संचालन में तेजी आई है। इसके लिए रोज नए आदेश जारी हो रहे हैं। इस दिशा में अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों का दर्जा बढ़ाने की पहल शुरू कर दी है। जिसमें सरकारी प्राथमिक स्कूल को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने और नए प्राथमिक स्कूल खोलने के प्रस्ताव मांगे गए हैं।
इधर, निदेशक प्राशि राजस्थान बीकानेर मुताबिक कई बार कार्यालय द्वारा स्कूल क्रमोन्नति के प्रस्ताव मंगवाए जाते हैं, लेकिन अधीनस्थ कार्यालय द्वारा बिना अनुशंसा, अधूरे प्रस्ताव, आरटीई नॉम्स पूरा नहीं करने की स्थिति में भी प्रस्ताव भेज दिए जाते हैं।
बीकानेर : कनिष्ठ सहायकों से वरिष्ठ सहायकों की जारी पात्रता सूची पर उठाए सवाल, निष्पक्ष जांच…
जिससे अनावश्यक रूप से प्रकरण लंबित होते हैं और निस्तारण में समय लग जाता है। इस समस्या से निजात पाने निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने राप्रावि से राउप्रावि में क्रमोन्नत करने व नई राप्रावि खोलने के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। निदेशालय से प्राप्त आदेश के अनुसार आवेदन अपूर्ण होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
राजस्थान के 16 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, आगामी तीन दिन तक…
“पॉलिटिकल टूरिस्ट” की भी पहली पसंद बना हमारा राजस्थान! “बाड़ाबंदी” का दौर…
“ट्रिपल एक्स” को लेकर एकता कपूर के खिलाफ राजस्थान के इस थाने में परिवाद दर्ज…
”अपनों” की मदद के लिए आगे आई फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी





