








बीकानेर Abhayindia.com दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच में रोजाना एक स्पेशल ट्रेन २८ जनवरी से शुरू होगी। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
ट्रेन संख्या 02455, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 27 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से रात 10:45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01:20 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02456, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से शाम 04:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07:20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
इन स्टेशनों से गुजरेगी…
यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली सराय से रात को रवाना होकर रोहतक,जीन्द,जाखल, संगरूर, जाखल,धुरी ,बरनाला,रामपुरा फूल,बठिण्डा]गिदड़बाहा,मलोट,अबोहरश्रीगंगानगर,केसरीसिंहपुर,श्रीकरणपुर,गजसिंहपुर,रायसिंहनगर,जैतसर,सूरतगढ़,लूणकरनसर,लालगढ़ होते हुए बीकानेर पहुंचेगी। यह दोनों तरफ इन स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी वातानुकुलित, द्वितीय श्रेणी वातानुकुलित, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान एवं पॉवरकार कोच होंगे।





