







बीकानेर Abhayindia.com विद्युत निगम दुर्घटनाओं का सबब बनती जा रही है। जिले में आए दिन करंट की घटनाएं हो रही है। ताजा मामला डूंगरगढ़ के बाना गांव का है, जहां पर 33 केवी जीएसएस पर एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी, इसके बाद विधायक गिरधारी महिया सहित लोगों ने शनिवार को विद्युत निगम कार्यालय को घेर लिया और जमकर रोष जताया था।
हलांकि मृतक ठेकेदार का कार्मिक बताया जा रहा था। लेकिन विधायक ने मृतक को मुआवजा देने की मांग उठाई। ग्रमीण क्षेत्रों में आए दिन करंट की घटनाएं हो रही है। बीते माह करंट की एक घटना के बाद तात्कालीन अधीक्षण अभियंता को निलम्बित कर दिया गया था, लेकिन घटनाएं इसके बाद भी जारी है। निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रेल से 21 अगस्त तक सात घटनाए हो चुकी है। इसमें चार घटनाएं तो अगस्त की बताई जा रही है।
मंत्री का गृह जिला…
ऊर्जा मंत्री का गृह जिला होने के बावजूद आए दिन किसान पर्याप्त व निर्बाध बिजली की मांग उठाते आ रहे हैं। करंट की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लोगों में विद्युत निगम के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी ऊर्जा पर निशाना साध चुके हैं। शनिवार को पत्रकारों के समक्ष कह चुके हैं कि प्रदेश में पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। दाम भी बढ़ गए हैं, प्रदेश में ‘ऊर्जा मंत्री का नाम लेते ही लोगों को करंट सा लगता है…
कोरोना : रविवार को बीकानेर में इस इलाके से आया एक मरीज…..
बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना अभी भी रेंग रहा है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार रविवार सुबह की रिपोर्ट में मुक्ता प्रसाद कॉलोनी से एक नया मरीज सामने आया है। इस स्थिति में सावधानी अब भी बेहद जरूरी हो गई है। सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करें।



