








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर रेंज के टॉप-10 एवं दस हजार के इनामी आरोपी बेरासर निवासी देवीलाल उर्फ देवला जाट पुत्र रामकिशन को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी देवला खलासी बन कर फरारी काट रहा था। आरोपी को पकडऩ़े के लिए डीएसटी प्रभारी कुलदीप सिंह, जसरासर एसएचओ जसवीर कुमार एवं साइबर सेल के हवलदार दीपक यादव की टीम पिछले एक महीने से लगी थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की लोकेशन के आधार पर उसे नौरंगदेसर के पास पकड़ा गया। देवीलाल के खिलाफ जसरासर थाने में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। वह हत्या के मामले में वांछित था। इसके अलावा चार अन्य गंभीर मामले जिले के थानों में दर्ज हैं। वारदात के बाद आरोपी गुजरात, बैंगलूरु, नेपाल, बिहार, पंजाब व हरियाणा भाग गया, वहां पर ट्रकों में खलासी का काम करता रहा। पिछले दिनों देसलसर निवासी ट्रक चालक बजरंग के साथ आरोपी देवीलाल पंजाब चला गया। पंजाब से आने की सूचना पर साइबर सेल ने उसकी तकनीकी घेराबंदी करके नौरंगदेसर के पास लोकेशन ट्रेस की और ट्रक को रोक कर पकड़ा। बजरंग पर भी दो गंभीर प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें वह दस महीनों से फरार चल रहा था। उसे भी पकड़ लिया।





