बीकानेर abhayindia.com नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में पहले से शादीशुदा एक युवक द्वारा एक युवती से धोखाधड़ी से शादी करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने धोखाधड़ी से हुई शादी के इस मामले को लेकर मालचंद सुथार, ससुर रूपचंद सुथार, सास पिंकी, देवर मनोज सुथार, देवरानी मनीषा, ननद रेखा और नणदोई रमेश सुथार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीडि़ता सुनिता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी से साल 2007 में उसका विवाह विश्वकर्मा गेट के बाहर रहने वाले पहले से शादीशुदा युवक मालचंद सुथार के साथ करवा दिया। नयाशहर थानाप्रभारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि धोखाधड़ी से शादी कराने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…
बेजुबां परिदों के लिए रोजेदारों के बीच बांटे पांच सौ परिंडे…