Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर क्राइम : जलदाय विभाग के अधिकारी के घर चोरों का धावा

बीकानेर क्राइम : जलदाय विभाग के अधिकारी के घर चोरों का धावा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जयनारायण व्यास कॉलोनी में रहने वाले जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल के घर चोरों ने धावा बोलकर नगदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। घटना के दिन ही अधीक्षण अभियंता बंसल अपने परिवार सहित वैष्णोधाम मंदिर के दर्शनों के लिए बीकानेर से रवाना हुए थे। अगले ही दिन उन्हें घर में चोरी की घटना होने की सूचना मिल गई। ऐसे में बंसल को यात्रा बीच में छोड़ कर वापस बीकानेर आना पड़ा। यहां आकर देखा तो घर में ताले टूटे हुए थे तथा अलमारी से नगदी, जेवरात आदि गायब थे।

अधीक्षण अभियंता बंसल ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि वे गत 20 मई को बीकानेर से वैष्णोधाम के लिए रवाना हुए थे। पीछे से यह घटना हो गई। इस कारण हमें अगले ही दिन वापस यहां आना पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर, जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाप्रभारी मनोज माचरा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मौके से कुछ सबूत जुटाए है। घटना की एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

चाकू की नोक पर हुई लूट, मामला दर्ज

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीछवाल थानान्तर्गत रामपुरा बस्ती रोड पर कृषि उपज मंडी के पास चाकू की नोक पर चार जनों ने उरमूल डेयरी के एक ग्राम प्रसार कार्यकर्ता से नगदी रुपए और मोबाइल लूट कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार एम. पी. कॉलोनी निवासी सहीराम बिश्नोई (57) पुत्र किस्तुराराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ३१ मई की देर रात कृषि उपज मंडी के पास सूनसान जगह पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात जने उसके पास आकर रूके। उन्होंने चाकू दिखाकर जेब से 15 हजार रुपए, सोने की अंगूठी और मोबाइल छीन लिया तथा मारपीट कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 327, 382, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक श्रवणराम को सौंपी गई है।

एक और मोटरसाइकिल चोरी

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन वाहन चोरी होने से लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है। ताजा मामला गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार कायम नगर निवासी मुश्ताक अहमद की मोटरसाइकिल कायम नगर रानीबाजार क्षेत्र से चोरी हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular