Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : दो मोटरसाइकिल चोरों को दबोचा, वारदातें कबूली, पूछताछ जारी

बीकानेर क्राइम : दो मोटरसाइकिल चोरों को दबोचा, वारदातें कबूली, पूछताछ जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में मोटरसाइकिल चोरी की बढती वारदातों के बीच गजनेर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में चोरी की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

पुलिस के अनुसार, परिवादी बजरंग पुत्र इमरताराम निवासी सुरजनसर, हाल मकान नं. 01 समतानगर ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 03.05.2023 को मैं मोटरसाईकिल हीरो स्पलेन्डर पल्स से कोडमदेसर मन्दिर पर धोक लगाने आया था। मैंने मेरा मोटरसाईकिल मन्दिर के आगे खड़ा किया था जब वापिस आकर सम्भाला तो कोई अज्ञात आदमी चोरी कर ले गये। इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान राजेश कुमार हैड कानि के सुपुर्द किया गया। हैड कानि राजेश कुमार को डीएसटी टीम के कानिस्टेबल लखविन्द्र से सूचना मिलने पर सांखला फांटा से मुल्जिमान गापीराम पुत्र उर्फ गोपाल पुत्र रूपाराम भील उम्र 23 साल निवासी बडी सिढ़ पुलिस थाना बाप व जस्सुराम उर्फ जसराज पुत्र जेठाराम जाति भील उम्र 19 साल निवासी बडी सिढ़ पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर को उक्त मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों मुल्जिमानों से पूछताछ की गई तो दोनों मुल्जिमानों ने पीएस कोटगेट के थाना क्षेत्र रतनबिहारी पार्क से दो मोटरसाईकिल ओर चुराना स्वीकार किया। मुल्जिमानों के साथ चोरी करने में प्रेम सिंह पुत्र नखतसिंह जाति राजपूत निवासी गुढा पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर भी शामिल था जिसकी गिरफ्तार के प्रयास जारी है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम

धर्मेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर |

राजेश कुमार हैडकानि. 174 पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर ।

अंकित कुमार हैडकानि 152 पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर ।

परमेश कुमार कानि. 1062 पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर।

महावीर कानि. 558 पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर।

पवन कुमार कानि. 988 पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर ।

रामनारायण कानि. 318 पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर।

विशेष भूमिका : लखविन्द्र कानि. डीएसटी टीम बीकानेर।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular