Bikaner. Abhayindia.com पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर ने रात्रि में सूने मकानों मे घुसकर चोरी करने वाले अभियुक्त की निशानदेही से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, चोरी के जेवरात लेने वाले सुनार व जेवरात को गलाने मे सहयोग करने वाले दोनोंं अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले के अनुसार, परिवादी नरेन्द्र अग्रवाल तीन अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि मकान नम्बर 09/28 मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर मे दिनांक 02.10.2023 को अज्ञात चोर घर मे अनाधिकृत प्रवेश कर 04 नग सोने का कडा, 06 नग सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, 03 जोडी कान का टॉप्स सोने का, 01 छोटी चेन सोने की, एक सोने का तिमणीया, एक जोडी चांदी पायल, 300 ग्राम पुरानी चांदी चोरी कर ले गया। इस पर मुक्ताप्रसाद नगर थानाप्रभारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया।
उक्त टीम ने अज्ञात चोरी के अपराधियो व सदिग्धों से पूछताछ की गई तथा अज्ञात आरोपियों के संबंध मे तकनीकी से आरोपी विष्णु प्रतापसिंह राजपूत निवासी मुक्ताप्रसाद नगर को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। आज चोरी करने वाले अभियुक्त से अनुसंधान कर चोरी के जेवरात लेने वाले सुनार बंगला नगर निवासी हुकुमचन्द सोनी व सोने जेवरात गलाने में सहयोग करने वाले आरोपी सत्यनारायण मंदिर के पास निवासी विमल सुथार को चोर की निशानदेही से गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही करने वाली टीम…
सुरेश कुमार पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
सुरेन्द्र कुमार सउनि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
रोहिताश हैडकानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
छगनलाल कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर (विशेष भूमिका)
रवीन्द्र कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
रवीन्द्र कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
श्रीमती संजु मकानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
रामस्वरूप कानि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर