Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : ब्याजखोरों के खिलाफ दो केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

बीकानेर क्राइम : ब्याजखोरों के खिलाफ दो केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com। ब्याजखौरी के मामले में बदनाम रहे बीकानेर के नयाशहर थाने में उधारी के जाल में उलझाकर बेहिसाब ब्याज वसूली करने वाले ब्याजखोरों के खिलाफ दो केस दर्ज हुए है। पीडि़त हीरालाल पडि़हार ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि अनिल चौधरी नाम का शख्स ब्याज पर पैसे देने का काम करता है। मुझे पैसे की जरूरत थी तब गोपाल के मार्फत अनिल से तीस हजार रूपये उधार लिए। ये पैसे पांच रूपये सैकड़े की दर से लिए गए थे। बदले में अनिल ने सिक्यूरिटी पेटे हस्ताक्षरित पांच ब्लेंक चैकब्लेंक स्टांप व सभी तरह के पहचान पत्र आदि दस्तावेज लिए।

पीडि़त ने बताया कि वह इन पैसों का ब्‍याज 6 महीनों तक देता रहा। इसके बाद उसे कुछ और पैसों की जरूरत पड़ी तब फिर से गोपाल के मार्फत बीस हजार रूपये और लिए। इस बार उसने कहा कि अब कुल पचास हजार रूपये हो गए हैंजो तुम्हे पांच-पांच हजार की 19 किस्तों में लौटाने हैं। अनिल की शर्ते मानते हुए परिवादी ने 18 माह तक किस्ते चुकाई यानी कुल नब्बे हजार दे दिए। तब अनिल ने अपनी बात से पलटते हुए परिवादी को ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया। अब आरोपित कहने लगा कि उसने दस रूपये सैकड़े में ये पैसे दिए थे और नब्बे हजार में तो सिर्फ 18 माह का ब्याज पूरा होता है। आरोपित ने कहा कि उसे पचास हजार रूपये और देने पड़ेंगे नहीं तो चैक अनादरित करवाकर केस लगा दूंगा। और बाद में आरोपित ने यही किया और चैक अनादरित करवाकर उसपे केस कर दिया। इसी तरह हिम्मत सिंह राठौड़ से भी उसने पैसे ले रखे थेजो भी मनचाहे ब्याज पर पैसा देता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपित हिम्मत सिंह गंगाशहर की पुरानी लाईन का निवासी है वहीं आरोपित अनिल चौधरी मुक्ताप्रसाद का रहने वाला है। जानकारी में रहे कि बीकानेर में ब्याजखौरों का बड़ा नेटवर्क हैजो मनमाने ब्याज पर उधार देकर लोगों का आर्थिक शोषण करते है।

ऑपरेशन सुरक्षा चक्र में कलक्‍टर ने इस काम को बताया बहुत जरूरी….

पीएम मोदी के बीकानेर दौरे पर आने का कार्यक्रम इसलिए बदला….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular