Friday, May 3, 2024
Hometrendingऑपरेशन सुरक्षा चक्र में कलक्‍टर ने इस काम को बताया बहुत जरूरी....

ऑपरेशन सुरक्षा चक्र में कलक्‍टर ने इस काम को बताया बहुत जरूरी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं में आत्मबल व आत्म सुरक्षा के कौशल को बढ़ानेउनको स्वस्थ रखने के लिए मार्शल आर्ट व अन्य कलाओं के प्रशिक्षण आवश्यक है। कलक्टर मंगलवार को रेलवे मैदान में परेशन सुरक्षा चक्र 2019 कूड़ो (मार्शल आर्ट) आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन उपस्थित नगर की 20 स्कूलों की करीब 500 से अधिक छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे।

कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि मार्शल आर्ट से हम स्वयं की और दूसरों की रक्षा कर सकते हैं। शरीर हमारा सबसे अच्छा मित्र हैइसकी सुरक्षाइसको स्वस्थ्य रखना हमारी पहला दायित्व है। विद्यार्थी फास्ट फूड खाने से बचकर घर का पौष्टिक खाना खाएं। सात्विकपौष्टिक व शुद्ध शाकाहारी खाना खाने शरीर स्वस्थ रहता है।

शिविर तकनीकी निदेशक प्रीतम सेन ने बताया कि जिला प्रशासनमाध्यमिक शिक्षा विभागपुलिस विभागबीकानेर उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल तथा पी.एस.टी. मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर से आयोजित शिविर में निरन्तर छात्राओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। कई घरेलू महिलाएं भी पंजीयन करवाकर प्रशिक्षण ले रही है। शिविर में विजय सिंह चैहाननदीम हुसैनअंजली व्यासलक्‍की शर्माविदूषी थानवीसुष्मिता कुमारीयोगेश्वर बारासादेवेन्द्र सिंह व सौरभ डूंगरा आदि प्रशिक्षितप्रशिक्षकों की टीम छात्राओं को प्रशिक्षण दे रही हैं। मंगलवार को मावासी सुगी (सरकुलर पंच)मायहिजिआते (फ्रंट एल्बो)मायउराकेन (फ्रंट बैकफिस्ट) के साथ थप्पड़ से बचने के विभिन्न तरीकों का प्रशिक्षण दिया। शिविर सुबह आठ बजे से नौ बजे तक 30 अप्रेल तक चलेगा। शिविर में शहर के विभिन्न मोहल्लों की दो दर्जन से अधिक महिलाएं भी हिस्सा ले रहीं है।

भाजपा प्रत्‍याशी को फलों से तौला, मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात….

बीकानेर फिर आया सुर्खियों में, शादियों के सीजन में बड़े पैमाने पर चल रहा ये कारोबार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular