





बीकानेर abhayindia.com रामपुरा बस्ती में रविवार को दिन दहाड़े हुई फायरिंग की वारदात में नामजद दो आरोपियों को नयाशहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
थानाप्रभारी गुरूभूपेन्द्र ने बताया कि गिरफ्तार मुलजिमों में निर्मल देवड़ा पुत्र सुरजमल निवासी मालियों का मोहल्ला तथा और हरिसिंह पुत्र औंकार सिंह ढोली निवासी रामपुरा बस्ती शामिल है। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले अन्य मुलजिमों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
जानकारी में रहे कि रामपुरा बस्ती में कुछ लोगों ने कार में बैठें दो युवकों पर फायरिंग की। गनीमत रही कि गोली कार में बैठे एक युवक को छुकर निकल गई, जिससे उसके आंख के ऊपर और कंधे पर छर्रें लगे हैं। वारदात की सूचना मिलने पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर गई। फायरिंग वाले युवक बिना नम्बरों की गाडिय़ों में सवार होकर आए थे।
बीकानेर : वोल्टेज के अप-डाउन से जल गए टीवी सहित अन्य उपकरण
नयाशहर पुलिस के अनुसार रामपुरा बस्ती गली नंबर 19 निवासी सोहन सिंह भाटी पुत्र विजयसिंह भाटी ने ओमा मौलानिया, निर्मल देवड़ा, असरार, हीरा ढोली व चार-पांच अन्य व्यक्तियों पर जान से मारने की नीयत से हमला करने एवं फायरिंग करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
आरएसवी में हुआ व्यक्तित्व विकास के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर मंथन
उसने रिपोर्ट में बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपने दोस्त सुरेश बिश्नोई के साथ शहनवाज अली उर्फ सोनू की कार लेकर दोस्त अली सेठ की भांजी की शादी में मायरा भरने के लिए दोस्त भवानी को लेने रामपुरा बस्ती गली नंबर पांच में जा रहा था। तभी सामने से एक बिना नंबरी जीप आई, जिसने कार को टक्कर मारी। कार में सवार ओमा मौलानिया एवं निर्मल देवड़ा ने उस पर पिस्तौल से फायर किया, जिससे गोली उसकी आंख व कंधे को छूकर निकल गई। आरोपियों ने उसके दोस्त सुरेश पर भी फायरिंग की। गोली लगने से कार के शीशे टूट गए।





