Sunday, December 22, 2024
HometrendingBikaner Crime : युवक के मर्डर केस में तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार

Bikaner Crime : युवक के मर्डर केस में तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com जमीन विवाद को लेकर हुए युवक के मर्डर के मामले में जसरासर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार, 25 नवम्‍बर को शाम के समय मृतक महेन्द्र सारण व उसका मौसी का लडका मनोज गांव के सरपंच हरिराम की कैम्पर गाडी से मतदान कर अपने खेत जा रहे थे। गाडी लेकर बेरासर से सिंजगुरू रोड पर पहुंचे तो अभियुक्तगण मुकेश उर्फ मुकनाराम, देवीलाल, लिछमणराम पुत्रगण रामकिशन, सीताराम, जेठाराम, अखाराम, हडमान, पवन पुत्रगण अन्नाराम जातिगण जाट निवासीगण बेरासर व मुकेश मेघवाल निवासी काकडा केम्पर गाडी में सवार होकर मृतक की केम्पर गाड़ी के टक्‍कर मारकर मृतक महेन्द्र सारण व उसकी मौसी के लडके मनोज के साथ लाठियों व लोहे की पाईपों व सरियों से मारपीट की। पुलिस ने महेन्द्र सारण के पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया। उसके बाद दौराने इलाज महेन्द्र सारण पुत्र सहीराम जाति जाट निवासी बेरासर की मृत्यु हो गई जिस पर जुर्म धारा 302 भादसं जोडी गई। तथा मृतक के परिवारजनो द्वारा मुल्जिमान की गिरफ्तारी को लेकर मृतक का शव नहीं लेने पर प्रकरण का अनुसंधान उच्चाधिकारियों द्वारा एएसपी दीपक कुमार शर्मा को सुपुर्द किया गया।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वीनी गौतम के निर्देशानुसार एएसपी दीपक कुमार, एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल श्योराण, सीओ संजय बोथरा के निकटतम सुपरविजन में आरोपियो की गिरफ्तार करने के लिए जसरासर थानाप्रभारी जसवीर कुमार एवं मय टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या में वांछित आरोपियों लिछमणराम पुत्र रामकिशन जाति जाट उम्र 40 साल, अखाराम पुत्र अन्नाराम जाति जाट उम्र 25 साल, जेठाराम पुत्र अन्नाराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासीगण बेरासर को दस्तयाब कर लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular