Sunday, May 5, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी की दस्‍तक, तीन-चार दिन चलेगा बारिश...

राजस्‍थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी की दस्‍तक, तीन-चार दिन चलेगा बारिश का दौर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में अगले तीन-चार दिन बारिश का दौर चलने की संभावना है। इस बीच, हाड़ कंपाने वाली सर्दी भी दस्‍तक देने जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके चलते अगले तीन-चार दिन तक बारिश का दौर चलेगा। साथ ही घने कोहरे का जोर भी रहेगा।

विभाग के अनुसार, भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग में कुछ इलाकों में चार दिन तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है जबकि चूरू और हनुमानगढ़ व आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना है और उसके बाद मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हो सकती है।

विभाग के अनुसार, 3 व 4 दिसंबर को आसमान मुख्‍यत: साफ रहने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो दिसंबर की शुरूआत के साथ तापमान में कमी दर्ज होगी और 4 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर आ सकता है।

प्रमुख शहरों का दिन व रात का तापमान

अजमेर 22.0 / 13.7

भीलवाड़ा 17.4 / 15.0

अलवर 24.8 / 13.5

जयपुर 23.0 / 16.3

सीकर 21.0 / 12.0

कोटा 21.6 / 16.5

चित्‍तौडग़ढ़ 22.1 / 12.0

डबोक 20.4 / 15.1

बाड़मेर 24.5 / 13.4

जैसलमेर 23.4 / 12.2

जोधपुर 23.4 / 15.5

बीकानेर 18.6 / 13.6

चूरू 21.2 / 11.9

गंगानगर 20.9 / 13.3

धौलपुर 25.9 / 17.1

जालौर 24.7 / 15.4

सिरोही 18.0 / 11.07

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular