Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी और गंगाशहर थाना क्षेत्रों में चोरी की दो वारदातें सामने आई है। अज्ञात चोर घर और दुकान पर धावा बोलकर जेवरात व नगदी ले गए। पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, जेएनवीसी थाना क्षेत्र के हेतनगर निवासी संजय कुमार जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं अपने परिवार सहित मेरे गांव गया हुआ था। पीछे से अज्ञात व्यक्ति मेरे बंद मकान के ताले तोड़कर घर से नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए।
इसी तरह गंगाशहर चौपडाबाड़ी निवासी जयकिशन सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोर उसकी दुकान के ताले तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए।