Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में बीते माह फिरौती वसूली के लिये एक नाबालिग का अपहरण कर उसके परिवार वालों से डेढ लाख रूपये की फिरौती मांगने के बहुचर्चित मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
नयाशहर थानाप्रभारी गोविन्दलाल व्यास के अनुसार, गत तीन दिसम्बर को चौदह साल के एक नाबालिग को इन्द्रजीत उर्फ विराट शर्मा और उसका साथी विष्णु पुरोहित उर्फ आरडी अपनी स्कूटी पर बैठा कर एक कैफे में ले गये। इसके बाद दोनों आरोपियों ने एक गाड़ी मौके पर बुलाई जिसमें एक युवती भी सवार थी। दोनों आरोपी और उनके साथ शामिल युवक मेरे नाबालिग लडक़े को गाड़ी में डालकर ले गये और कॉल के जरिये मुझे धमकी देकर 1 लाख 40 हजार रूपये की फिरौती मांगी। आरोपी अपनी गाड़ी में नाबालिग को लेकर करीब तीन चार घंटे इघर-उधर घुमाते रहे और फिर पुलिस कार्यवाही की भनक लगने के बाद उसे व्यास कॉलोनी इलाके में एक कैफे के बाहर छोडकऱ भाग छूटे।
थाना पुलिस ने इस वारदात में नामजद इन्द्रजीत उर्फ विराट शर्मा पुत्र मुन्नीराम निवासी गुसाईसर छोटा और विष्णु पुरोहित उर्फ आरडी पुत्र शिवशंकर पुरोहित को अरेस्ट कर लिया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया जायेगा। पुलिस के अनुसार आरोपियों में इन्द्रजीत उर्फ विराट शर्मा के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है।