Thursday, January 16, 2025
HometrendingBikaner Crime : उस्‍ता बारी में हुए मर्डर केस में छह जने...

Bikaner Crime : उस्‍ता बारी में हुए मर्डर केस में छह जने नामजद, इस्‍लाम नगर में भी हुई चाकूबाजी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर में लूट, हत्या, चोरी की घटनाएं थम नहीं रही। अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। शनिवार को शहर के नयाशहर इलाके में आपसी रंजिश के चलते बाप-बेटे पर चाकू से हमला हमले की घटना मर्डर केस में तब्‍दील हो गई। इस मामले में छह जनों को नामजद किया गया है। वहीं, मुक्‍ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र के इस्‍लाम नगर में भी शनिवार को चाकूबाजी की वारदात हुई। इसमें चार जने घायल हुए हैं। शहर में चाकू बाजी की यह दूसरी घटना है।

बताया जा रहा है कि इस्लाम नगर के रहने वाले असगर अली, मुश्‍ताक अली, दीपक पर दूसरे पक्ष के मुश्‍ताक, समीर, सिकंदर, इमरान आदि ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष में दो- तीन दिन पहले दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी सुनी हुई थी। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

इधर, उस्‍ता बारी क्षेत्र में हुई चाकूबाजी में गंभीर रूप से जख्‍मी हुए महेश व्‍यास की मौत हो गई। महेश के भतीजे नरेन्द्र व्यास पुत्र गणेश लाल व्यास निवासी उस्तों बारी ने नयाशहर ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मेरे चाचा महेश पर ब्रह्मदेव श्रीमाली, रवि, रामेश्वर, आदित्य, सोनू, संजय ने मेरे चाचा को रोक लिया और घसीट कर टैक्‍सी से बाहर निकाल कर नीच पटक दिया। बाद में रवि, सोनू, संजय ने हाथ पैर पकड़ लिया। ब्रह्मदेव व रामेश्वर ने चाकू मारे जब हम बचाने के लिए दौड़े तभी शंकर महेश को बचाने के लिए उन पर लेट गया जिस पर रवि, सोनू, संजय ने मिलकर जबदस्ती उसको उठाया और ब्रहमदेव व रामेश्वर ने उस को चाकू से मारा। जब हमने शोर मचाया तो सभी वहां से भाग गये। हमने दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां महेश व्यास की मौत हो गई और शंकर व्यास भर्ती है।

नयाशहर एसएचओ विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि नरेन्द्र की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1) 109(2), 191(2), 191(3) 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular