








Bikaner. Abhayindia.com राजस्थान पुलिस महानिदेशक के आव्हान पर अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ प्रदेशव्यापी आव्हान पर चलाये गये ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत मंगलवार को बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान खुद मोर्चे पर निकल पड़े और रेंज मुख्यालय की टीम के साथ सेंट्रल जेल से लेकर शहर की सडक़ों तक अपराधियों और नशा माफियाओं के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से अपराध जगत में हडक़ंप-सा मच गया।
सर्च ऑपरेशन के तहत मंगलवार सुबह रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान की अगुवाई में सेंट्रल जेल बीकानेर पहुंची। यहां पुलिस टीम ने जेल के वार्डो और बेरिको का चप्पा-चप्पा खंगाला। औचक अंदाज में हुई इस कार्यवाही से जेल के अंदर खलबली मच गई। करीब एक घंटे तक चली इस कार्यवाही में तीन बंदियों से तीन मोबाइल बरामद किये।
रेंज मुख्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार, कार्यवाही के दौरान पुलिस ने जेल में बंद हत्या के आरोपी अशोक कुमार पुत्र देशराज निवासी गांव 9 बीएचडी उदाना लूणकरणसर, एनडीपीएस के आरोपी भवदीप सिंह पुत्र हरबंश सिंह निवासी फूलोमिठी भठिण्डा और इंडियन पुलिस एक्ट के तहत आरोपी बंदी भवानीगिरी पुत्र शेरगिरी निवासी हाडलान रावलोतान तहसील कोलायत से मोबाइल जब्त कर उनके खिलाफ कारागार अधिनियम के तहत मामले दर्ज कराये गये।
इसके बाद आईजी की मौजूदगी में पुलिस ने शहरभर में नशा सप्लायरों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन टीम में आईजी ओमप्रकाश के साथ रेंज मुख्यालय के पुलिस अधिकारी और जवानों के अलावा डॉग स्क्वायड की टीम भी शामिल रही। टीम में शामिल अधिकारियों ने शहर के कोटगेट, सदर, नयाशहर समेत कई इलाकों में नशा माफियाओं ठेले और खोखों के साथ उनके ठिकानों को खंगाला।
आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि शहर में नशा सप्लाई की शिकायतें लगातार मिल रही है। इसकी रोकथाम के लिये तमाम थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि रेंज मुख्यालय की ओर से नशा सप्लायरों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।





