





बीकानेर abhayindia.com लूनकरणसर पुलिस ने कस्बे के सट्टा किंग विपिन कुमार अरोडा के ठिकाने पर दबिश देकर सट्टा पर्चियां, रजिस्टर सहित दो लाख पांच हजार पचास रुपए नगदी बरामद की है।
आईजी जोश मोहन, एसपी प्रदीपमोहन शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार एवं सीओ गिरधारी लाल ढाका के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक ईश्वर प्रसाद की ओर से की गई इस कार्रवाई से इलाके में एकबारगी हडकंप सा मच गया। पुलिस की इस कार्रवाई में संजय कुमार, हजारी सिंह, विकास कुमार मीणा आदि शामिल थे।
बीकेईएसएल का कमाल : पैसा जमा, इसके बाद भी काट दिए कनेक्शन, अब मचा बवाल…





