Thursday, January 16, 2025
HometrendingBikaner Crime : फरार आरोपियों के पीछे पड़ी पुलिस, पहचान छिपाकर घूम...

Bikaner Crime : फरार आरोपियों के पीछे पड़ी पुलिस, पहचान छिपाकर घूम रहे थे, दबोचे गए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com राजस्थान पुलिस की ओर से चलाये गये सौ दिवसीय विशेष अभियान के तहत फरार और वांछित आरोपियों की धरपकड़ में जुटी देशनोक पुलिस ने रविवार को इलाके में हुई घातक हमलेबाजी की वारदात में फरार दस हजार के इनामी आरोपी जीतराम उर्फ जितेन्द्र पुत्र मेगाराम जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी कान्धलसर पुलिस थाना साण्डवा जिला चूरू को अरेस्‍ट कर लिया।

एसएचओ देशनोक कश्यप सिंह ने बताया कि गत 16 दिसम्‍बर को गांव अंबासर में 32 वर्षीय सांवताराम पुत्र शेराराम मेघवाल अपने परिवार के भागीरथ व ताराचन्द के साथ मूंगफली का फसल का खला निकलवाने के लिए गांव आंबासर आया था, वापिस घर जाते समय उसके परिवार के सुभाष मेघवाल व जीतेन्द्र ने उन्हें रोक कर सरियों से हमला कर दिया। वारदात में घायल सांवताराम को गंभीर हालत में पीबीएम अस्‍पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

इस वारदात में मुख्‍य आरोपी सुभाष पुत्र कोजाराम मेघवाल को पुसिल ने गत पांच जनवरी को अरेस्‍ट कर जेल भिजवा दिया था, लेकिन जीतराम उर्फ जीतेन्द्र मेघवाल फरार चल रहा था। शनिवार को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव कांधलसर के आस पास ही घूम रहा है, लेकिन उसने अपना हुलिया बदला हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे घेराबंदी में लेकर अरेस्‍ट कर लिया। आरोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम में एसएचओ देशनोक कश्यप सिंह, एएसआई ईश्वरसिंह, हैड कांस्टेबल नथाराम, कांस्‍टेबल राजेन्द्र, ओमप्रकाश और राकेश शामिल रहे।

10 साल से फरार, पहचान छुपाकर वैल्डिंग कारखाने में काम कर रहा था

विशेष अभियान के तहत रविवार को बीछवाल थाना पुलिस की टीम ने दस साल से फरार एक वांरटी को पकड़ लिया, जो गांव देराजसर के एक वैल्डिंग कारखाने में पहचान छुपा कर काम कर रहा था। सीआई बीछवाल महेन्द्र दत्‍त शर्मा ने बताया कि धोखाधड़ी के एक मामले में दस साल से फरार स्थाई वारंटी रामेश्वर नायक पुत्र गणेशाराम जाति नायक निवासी मकडासर को पकडऩे के लिये पुलिस ने उसके मकान में कई बार दबिश दी। लेकिन, वह पकड़ में नहीं आया और कुछ साल पहले अपना मकान बेच कर गांव छोडकऱ चला गया तथा पहचान छुपाकर विभिन्न जगहों पर बाहर दिहाड़ी मजदूरी करने लगा। गांव छोडने के बाद मुल्जिम ने अपने गांव में भी किसी से संपर्क नहीं रखा। पुलिस टीम ने वारण्टी का लगातार पीछा कर कुछ समय पहले उसके ठिकाने का पता लगाया लेकिन पुलिस टीम के वहां पहुंचने से पहले ही आरोपी अपना ठिकाना छोङ कर कहीं और चला जाता और पहचान छुपाकर रहने लगता। दो दिन पहले उसकी मौजूदगी का पता लगाकर आज डूंगरगढ उपखण्ड के गांव देराजसर से वैल्डिंग कारखाना में काम करते हुए को अरेस्‍ट कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया।

कोटगेट पुलिस ने भी पकड़े सात वारंटी

विशेष अभियान के तहत कोटगेट पुलिस ने बीते चौबीस घंटों के अंतराल में साल वारंटियों को अरेस्‍ट कर बंद हवालात किया है। सीआई कोटगेट ब्रजभूषण अग्रवाल ने बताया कि बांद्राबास निवासी शाहरुख खां तंवर पुत्र मो. आरिफ, बागीनाड़ा निवासी शाहबाज उर्फ पोलो पुत्र मो. साजिद, फड़ बाजार निवासी अरबाज पुत्र अब्‍दुल सतार, गोगागेट नायकों का मोहल्ला निवासी भोलाराम पुत्र मोडाराम, बी-सेठिया गली निवासी सन्नी चायल पुत्र शांतिलाल चायल, रानी बाजार निवासी धीरज देवडा पुत्र राजकुमार, धोबी तलाई निवासी सिकन्दर अली पुत्र मुश्‍ताक और फड़ बाजार निवासी हाजी मोहम्‍मद हुसैन पुत्र हाजी मोहम्‍मद के खिलाफ अलग-अलग वारंट जारी थे, जिन्हें पुलिस टीमों ने विशेष अभियान के तहत अरेस्‍ट कर लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular