Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : युवक पर फायरिंग के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर क्राइम : युवक पर फायरिंग के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोटगेट थाना अंतर्गत रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की रोड नंबर पांच पर बीते शुक्रवार की शाम उदयरामसर निवासी युवक इमरान भाटी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी गोडू निवासी राजाराम पुत्र रामस्वरूप विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि फायरिंग की इस वारदात के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए इमरान भाटी ने अपने पर्चा बयान में बताया कि शुक्रवार की शाम जब मैं अपने दोस्त पवन सेठिया से मिलने के गया था। इस दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार होकर आये तीन युवकों में से एक ने मेरे ऊपर पिस्तोल से गोली दाग दी, जो मेरे पैर में लगी। सरेआम हुई फायरिंग की इस वारदात के बाद पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को दबोचने के लिये शहरभर में नाकाबंदी करवा दी लेकिन वह पकड़ में नहीं आये। अपराधियों को दबोचने के लिये कोटगेट थानाप्रभारी गोविन्द सिंह चारण, नयाशहर थानाप्रभारी वेदपाल श्योराण और कोटगेट थाना पुलिस के एसआई राजेन्द्र कुमार की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने रविवार की दोपहर गोडू निवासी राजाराम पुत्र रामस्वरूप विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के मुख्‍य आरोपी भवानी सिंह व अन्‍य की पुलिस तलाश कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular