








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले में मारपीट व धमकी देने सहित आरोपों से जुडे दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इसमें परिवादी रवि कुमार साध निवासी तिलक नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा बस के शीशे तोड दिए। इसके अलावा दोनों को हाथ पैर तोडने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपी करमीसर निवासी बिरमाराम व तीन–चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसी तरह दूसरा मामला श्रीडूंगरगढ पुलिस थाने का है। इसमें परिवादी एडवोकेट महेन्द्र कुमार आचार्य पुत्र भंवर लाल निवासी बिग्गा बास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मोमासर निवासी राहुल सारस्वत पुत्र बंशीधर मेरे और मेरे बेटे के साथ मारपीट की जिससे चोटें आ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





