Saturday, January 11, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर क्राइम न्यूज : उच्छब कंवर दहेज हत्या केस में दो गिरफ्तार,...

बीकानेर क्राइम न्यूज : उच्छब कंवर दहेज हत्या केस में दो गिरफ्तार, एक फरार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) नोखा उपखंड के सिंधू गांव में रविवार को विवाहिता दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात विवाहिता के पति भरत सिंह, ससुर दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर बंद हवालात कर दिया है, जबकि आरोपी सास सरोज कंवर फिलहाल फरार है। आरोपी सास सरोज कंवर सिंधू ग्राम पंचायत की सरपंच है। 

थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर दहेज हत्या के आरोपी पति औरससुर को गिरफ्तार कर पेश अदालत किया जा रहा है और आरोपी सास सरोज कंवर की सरगर्मी से तलाश जारी है। जानकारी में रहे कि सिंधू में रविवार को भरतसिंह की  विवाहिता उच्छब कंवर की संदिग्ध हालातों में डूबने से मौत हो गई थी। 

मृतका के पिता उदासर निवासी विजय सिंह पुत्र गेनसिंह राजपूत ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री उच्छब की शादी सिंधु गांव के भरत सिंह के साथ करीब सात माह पूर्व की गई थी। शादी के बाद पुत्री को उसके ससुराल वाले दहेज कम लाने की बात को लेकर प्रताडि़त करने लगे। इसके लिए तीन बार पंचायती भी हुई। 27 अक्टूबर को पुत्री उच्छब ने दिन में अपनी मां और भाई से फोन पर बात करते हुए पति भरत सिंह, ससुर दलीप सिंह और सास सरोज कंवर द्वारा दहेज के लिए प्रताडि़त करने की बात कही और बाद में रोने लगी। इसके लिए पुत्री के ससुराल  वालों से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बाद में उच्छब को पीबीएम अस्पताल लाने की सूचना मिली, तो अस्पताल पहुंचकर देखा कि वह जीवित नहीं मिली। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि उच्छब की तीनों आरोपियों ने षड्यंत्र पूर्वक हत्या कर दी।

बीकानेर पश्चिम सीट : …इसलिए दिल्ली पहुंचे कल्ला समर्थक!

राहुल के फरमान से डूडी को लगा झटका, नहीं बदल सकेंगे सीट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular