बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के सैरूणा थानान्तर्गत हुई सहीराम की संदिग्ध मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने पहले तो सहीराम जाट को शराब पिलाई और बाद में उसके सिर पर चोट मारकर उसे रेल पटरियों पर फेंक कर फरार हो गए।
मामले के अनुसार गत 18 मार्च को सूचना मिली कि रोही नारसीसर के पास रेल की पटरियों पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है। इस पर थानाधिकारी श्यामसुन्दर घटनास्थल पहुंचे, जहां पर लाश तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। बाद में पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार चौधरी, वृत्ताधिकारी श्रीडूंगरगढ़ प्रवीण सुण्डा ने भी मौका मुआयना किया। इस दरम्यान वहां उपस्थित ग्रामीणजनों ने मृतक की पहचान सहीराम पुत्र गणेशाराम जाति जाट निवासी दुलचासर होना बताया।
घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक बी.एल. मीणा, एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण राजकुमार चौधरी, वृत्ताधिकरी प्रवीण सुण्डा के निर्देशन में टीम गठित की गई। इसमें श्रीडूंगरगढ़ थानाप्रभारी सत्यनारायण गोदारा, सैरूणा थानाप्रभारी श्यामसुन्दर, सहायक उपनिरीक्षक उदयसिंह, हैड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल देवीलाल, श्रीराम, हनुमानाराम को शामिल किया गया।
इस टीम ने अनुसंधान से पाया गया कि मृतक सहीराम को अंतिम बार शंकरलाल मुण्ड निवासी दुसारणा पण्डरिकजी के साथ देखा गया था। कॉल डिटेल विश्लेषण से व गांव में पूछताछ से शंकरलाल मुण्ड व रामेश्वर नायक की भूमिका संदिग्ध होने पर दोनों जनों से गहन पूछताछ की गई।
पूछताछ में पता चला कि दोनों संदिग्ध शंकरलाल पुत्र रूघाराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी दुसारणा पण्डरिकजी व रामेश्वर उर्फ राकेश पुत्र भैराराम जाति नायक उम्र 24 साल निवासी दुसारणा बडा ने 17 मार्च की रात्रि को सहीराम जाट को शराब पिलाकर नशे की हालात में सिर में चोट मारकर तथा रस्सी से गला दबाकर बेहोशी की हालात में रेलवे पटरी पर डालना कबूल किया। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अनुसंधान में तकनीकी सहयोग साइबर सेल के कांस्टेबल दीपक यादव का रहा।