Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम खबरें : कोलायत के इस इलाके में दो पक्षों में...

बीकानेर क्राइम खबरें : कोलायत के इस इलाके में दो पक्षों में टकराहट का माहौल, केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कोलायत इलाके में गांव खिंदासर की विश्रेाई की ढाणी में रविवार की दोपहर सामूहिक हमलेबाजी में घायल दलित युवक छैलाराम मेघवाल के चाचा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा जनों के खिलाफ कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस मामले को लेकर दो पक्षों में टकराहट का माहौल बना हुआ है।

जानकारी में रहे कि हमलेबाजी में गंभीर रूप से घायल छैलाराम मेघवाल पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पीडि़त के चाचा सोनाराम मेघवाल ने बताया कि रविवार की दोपहर मेरा भतीजा छैलाराम घर की तरफ आ रहा था। तभी हथियारों से लैस होकर पीछा करते पहुंचे विश्रोईयों की ढाणी के हंसराज, रिछपाल, अमराराम, रतिराम, कैलाश, श्यामाराम व सांवताराम ने उसे घेर लिया और जान से मारने की नियत से कातिलाना हमला कर दिया।

आपको बता दें कि इस मामले में घायल युवक छैलूराम के खिलाफ खिंदासर की एक विवाहिता ने घर में घुसकर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। पीडि़ता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रविवार को मैं अपनी ढाणी में अकेली थी, इसी दरम्यान छैलूराम मेघवाल बदनियति से ढाणी में घुस आया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दर्ज मुकदमों की तफ्तीश शुरू कर दी है।

ट्रोमा सेंटर में रेजीडेंट्स से मारपीट, नामजद केस दर्ज

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रविवार देर रात को मरीज के परिजन और रेजीडेंट्स चिकित्सकों में हुए विवाद में पीबीएम सुरक्षा अधिकारी प्रभुसिंह शेखावत पुत्र जगमाल सिंह शेखावत ने फिरोज खां, शौकत खां व 10-15 अन्य जनों के खिलाफ सदर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी में रहे कि रविवार रात करीब सवा दो बजे कुछ लोग घायलवस्था में तीन जनों को लेकर आए थे। चिकित्सकों ने उनका इलाज करना शुरू कर दिया, इस दरम्यान एक घायल को भर्ती करने की बात को लेकर उन लोगों का रेजीडेंट चिकित्सकों से झगड़ा हो गया और मारपीट शुरू हो गई।

इस घटना के विरोध में रेजीडेंट चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मचारियों ने काम छोड़ दिया। रात करीबन सवा दो बजे हुए विवाद की सूचना मिलने पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी. के. बैरवाल मौके पर पहुंचे और समझाकर मामला शांत करवाया।

साल की एक शाम अनाथ-दिव्यांग बच्चों के नाम करने की अनूठी पहल

यहां जानिये… राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों का जीवन परिचय

बीकानेर की नेहल सकसेना का नेशनल टेटे टूर्नामेंट के लिए चयन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular