बीकानेर abhayindia.com। नयाशहर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में पूर्व पार्षद एवं उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, बंगलानगर निवासी गोरधन आचार्य की रिपोर्ट पर मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी गुडडी देवी डेलू व उसके पति रामरतन डेलू के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 40 ,504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एकराय होकर षड़यन्त्रपूर्वक उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए टृक का सौदा तय कर रुपए प्राप्त कर लिए, लेकिन न तो टृक दिया और न ही रुपए वापस दिए। मामले की जांच एएसआई किशनराम को सौंपी गई है।
बीकानेर से सालासर जा रही बस पलटी, पिता-पुत्र सहित 3 मौत, 21 जख्मी