बीकानेर abhayindia.com देशनोक थाना इलाके के लालमदेसर मगरा में रंजिश को लेकर हुई कातिलाना हमले की वारदात में शनिवार सुबह घर से खेत जा रहे एक युवक को सात-आठ जनों ने लाठियों और सरियों से घायल कर दिया और नगदी भी लूट ले गये। वहीं नोखा थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य वारदात में एक महिला पर कातिलाना हमला कर दिया गया।
लालमदेसर मगरा में हुई वारदात में घायल युवक अमरचंद जाट को गंभीर हालात में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सुबह सेवेर हुई कातिलाना हमले की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक घायल युवक अमरचंद को अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायल युवक के बयान दर्ज किये। पीडि़त ने बताया कि उसी के गांव में रहने वाले मदनलाल जाट, तोलाराम जाट और पांच-छह अन्य जनों ने मुझे घेर लिया और जान से मारने की नियत से लाठियों सरियों से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि यह वारदात रंजिश के चलती हुई है। वारदात के बाद आरोपी युवक फरार है, जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
इधर, जिले में नोखा तहसील के किशनासर गांव में शनिवार को हुई खूनी हमले की वारदात एक ही परिवार के चार-पांच जनों ने मिलकर पड़ोस में रहने वाली विवाहिता को घायल कर दिया। हमलेबाजी की इस वारदात में मौके पर लहुलुहान हुई सोहनीदेवी राजपुरोहित को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार कराने के बाद अपने पति के साथ पांचू थाने पहुंची पीडि़ता सोहनीदेवी और उसके पति बाबूसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले रामचंद्र सिंह और उसके परिवार के लोग हमारे साथ रंजिश रखते है। इसी रंजिश के चलते शनिवार सुबह रामचंद्र सिंह, उसकी पत्नी गीता और दो बेटियों धापूदेवी और गंगा ने मेरी पत्नी सोहनी देवी को अकेली देखकर घेर लिया और लाठियों से हमला करके घायल कर दिया।
मुखिया को लेनी चाहिए हार की जिम्मेदारी, प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था : मेघवाल
राजनीतिक नियुक्तियां का सिलसिला शुरू, संजय आचार्य बने जिला संयोजक, गांधी जयंती पर….