








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के एक एमएलए की जनप्रतिनिधि बेटी के नाम से जारी कथित अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फर्जी बताते हुए 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इसकी जांच एसओजी करेगी।
पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि बढ़ते राजनीतिक रसूख के कारण उनके विरोधियों ने साइबर गिरोह से सांठगांठ की और बदनाम करने की नीयत से किसी महिला का अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल कर दिया। इससे उसकी लज्जा भंग हुई और परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
रिपोर्ट में बीकानेर निवासी श्रीराम, सचिन गोदारा, शिवलाल, अनूपगढ़ निवासी कलवंत, विष्णु कुमार, अब्दुल मुस्तफा उर्फ गाणे खां, अमित कुमार सेतिया, जलालसर निवासी अबास शाह, सवाईंसर निवासी हंसराज व जयपुर के मुरलीपुरा निवासी राजेन्द्र कुमार पर वीडियो और फोटो वायरल करने का आरोप लगाया गया है। एसएचओ राणीदान उज्ज्वल के अनुसार, पीड़िता की ओर से जरिए डाक एसपी को रिपोर्ट भेजी गई, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ। एफआईआर जयपुर भेजी गई, जहां एसओजी मामला दर्ज कर जांच शुरू करेगी।
बीकानेर यूआईटी में रार : मंत्री के भतीजे की पार्षदों को नसीहत- तो सीएमओ पहुंच जाओ…





