बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नोखा पुलिस थाने में बीती रात को छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाने थाने गई युवती के साथ दो पुलिसकर्मियों ने बदतमीजी कर डाली। बताया जाता है कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। यह मामला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के संज्ञान में आते ही उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। वहीं, थानाधिकारी आलोक सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
एसपी तेजस्वनी गौतम के अनुसार, घटना बीती रात की है। जहां नोखा पुलिस स्टेशन के पास आयोजित एक मेले में आई युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। जिसकी शिकायत दर्ज करवाने जब युवती थाने पहुंची तो एक हैड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल ने उसके साथ बदतमीजी की तथा अभद्र व्यवहार किया गया। बीच-बचाव करने आए होमगार्ड के साथ धक्का-मुक्की करने का भी आरोप है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी सागरमल व विक्रम को सस्पेंड किया गया है।
इसके अलावा पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिसकर्मियों को नामजद किया गया है। वहीं थाना इंचार्ज आलोक सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों पुलिसकर्मियों व होमगार्ड का मेडिकल भी करवाया गया, क्योंकि शिकायत यह भी थी ये तीनों शराब के नशे में थे। इस प्रकरण में मेले में युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी व पुलिसकर्मियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किये गए है।