Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थानाप्रभारी के साथ अभद्र व्यवहार करने, मरने मारने पर उतारू होने, गिरेबां में हाथ डालने व राजकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, नयाशहर थानाप्रभारी गोविन्दलाल व्यास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 अक्टूबर को रात्रि करीब 11 बजे कुल्हड़ में हुल्लड़ नामक चाय की दुकान पर लड़कों की भीड़ हो रखी थी। इस पर वे मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे और भीड़ से समझाइश की। इस दौरान वहां खड़ी एक कैम्पर गाड़ी नंबर आरजे 07 जीडी 9776 को हटाने के लिए कहा तो गाड़ी के पास खड़े तीन जने उमेश सियाग, मनोज कूकणा व राकेश तर्ड ने गाड़ी हटाने से मना कर दिया और मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया व मरने मारने पर उतारू होकर धक्का-मुक्की करते हुए गिरेबां पर हाथ डाल दिया तथा राजकीय कार्य में अनावश्यक बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआईयूसीएडब्ल्यू के पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल को सौंपी गई है। आपको बता दें कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए है।