








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के नामी गैंगस्टर रोहित गोदारा पर रुपयों के लिए एक व्यापारी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। परिवादी ने लूणकरणसर पुलिस थाने में रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, लूणकरणसर के वार्ड नंबर 27 निवासी 47 वर्षीय व्यापारी रिखबचंद जैन पुत्र अमरचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी के व्हाटसअप पर रोहित गोदारा ने विदेशी नंबर से कॉल करके रुपयों के लिए धमकाया। उसने रुपए नहीं देने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।





