Monday, April 21, 2025
HometrendingBikaner Crime : झपटमारों की गैंग एक्टिव, एक और महिला के साथ...

Bikaner Crime : झपटमारों की गैंग एक्टिव, एक और महिला के साथ चेन स्‍नेचिंग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में झपटमार गैंग लगातार वारदातों को अंजाम दे रही है। इस बीच, एक और वारदात सामने आ गई है। ताजा घटना जयनारायण व्‍यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पवनपुरी में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, पवनपुरी हाऊसिंग बोर्ड निवासी श्रीमती उज्‍जवल गौड़ पत्‍नी मोहित शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात आरोपी उसके गले में पहनी सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई गोविंद सिंह को सौंपी है।

इधर, नाल थाना क्षेत्र के गुरुनानक नगर में एक घर में तोड़फोड़ व मारपीट की वारदात हुई है। परिवादी सुभाषचंद बिश्‍नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रामरतन, रामनिवास, बनवारी, राजेन्‍द्र, देवीलाल, प्रदीप निवासी बंगलानगर, राजकुमार निवासी कुचौर व किशनलाल ने एकराय होकर मेरे घर में घुस कर सामान में तोड़फोड़ की तथा एलानिया धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैडकांस्‍टेबल धर्मवीर को सौंपी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular