Saturday, January 4, 2025
HometrendingBikaner Crime : एक दर्जन चोरी की वारदातें करने वाली गैंग का...

Bikaner Crime : एक दर्जन चोरी की वारदातें करने वाली गैंग का खुलासा, दो आरोपी दबोचे

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले की पूगल थाना पुलिस ने बाइक चोरी गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है। आरोपियों के कब्‍जे से चोरी की दो बाइक बरामद की गई है।

थानाप्रभारी पवन सिंह के अनुसार, पुलिस ने रावला मंडी निवासी 24 वर्षीय सतपाल नायक और 25 वर्षीय नत्थूराम नायक को अरेस्‍ट कर इनके कब्‍जे से बिना नंबरी हीरो एचएफ डील स व हीरो होंडा स्पलेंडर बरामद की है। ये दोनों नशे के आदी है जो सूने मकान-दुकान की दिन में रैकी करते तथा रात्रि में वारदात को अंजाम देते है।

आरोपी चोरी वाले स्थल पर आसपास के लोग जाग न जाएं इसलिए वाहन को धक्का मारकर थोड़ी दूर ले जाते है और वहां से मास्टर चांबी से वाहन को स्टार्ट कर अपनी पहचान छुपाने के लिये ऐसा रूट चुनते है। जिस पर सीसीटीवी कैमरे या टोल नाके नहीं लगे हो। चोरी किये गये वाहनों को कबाड़ी में बेचकर खुर्द बुर्द कर देते है।

आरोपियों ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की 12 वारदातें कबूली है। इसमें 465 हैड छत्‍तरगढ़ पर मोबाइल दुकान में चोरी, कपड़े की दुकान में चोरी, सतासर केपास शराब के ठेके से चोरी, डंडी के पास परचून की दुकान में चोरी, एलकेडी फांटा के पास परचून की दुकान में चोरी, सूरतगढ़ बाइपास पर स्थित क पड़े की दुकान में चोरी, सूरतगढ़ से पीलीबंगा की तरफ बडोपल वाली रोड पर शराब ठेके से चोरी, मीरा चौक जवाहर नगर के पास कपड़े की दुकान से 12 हजार की चोरी, जवाहर नगर स्थित कान्हाजी मंदिर से दान पात्र तोडक़र 15 हजार की चोरी, श्रीगंगानगर-साधूवाली बाइपास पर खोखा तोडक़र एक गैस सिलेण्डर, अंडों की कैरेट व अन्य सामान की चोरी, तीन आरजेडी से चोरी, श्रीगंगानगर में पूल वाले बाइपास पर परचून की दुकान से चोरी शामिल है। आरोपियों को पकडऩे वाली टीम में थानाप्रभरी पवन सिंह के अलावा सउनि बाबूलाल, कानि सुरेश, वीरपाल सिंह, गंगाराम, सुरेश शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular