







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र में सार्दुल कॉलोनी स्थित एक मकान पर विवादित भूमि लिखने तथा सीसीटीवी कैमरे तोड़ कर ले जाने की वारदात सामने आई है। चार दिन पहले हुई इस वारदात की एफआईआर अभी तक दर्ज नहीं की गई है। परिवादी दिलीप सिंह बेनीवाल ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को एक परिवाद पेश कर मामले की निष्पक्ष जांच कर एफआईआार दर्ज करने की मांग की है।
परिवादी दिलीप सिंह ने बताया कि बीरबल सिंह पुत्र स्व. मोटाराम बेनीवाल के नाम से एक्सरे गली, सादुल कॉलोनी, बीकानेर में एक आवासीय मकान “बेनीवाल भवन” के नाम से स्थित है। उक्त भवन का भोग उपभोग अपने जीवनकाल में प्रार्थी के पिताजी करते रहे है। पिताजी के स्वर्गवास के बाद मैं उक्त मकान की देखभाल व मरम्मत आदि का कार्य करता हूं।
परिवाद में आगे बताया गया है कि गत अप्रैल की शाम को मेरे मकान के पड़ौसियों से फोन द्वारा सूचना मिली की आपके उक्त मकान पर जो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है उनको किसी ने तोड़ दिया है जिस पर मैंने अपने मोबाईल पर उक्त कैमरों की रिकॉडिंग चैक की तब जानकारी में आया कि उक्त परिसर में लगे सात सीसीटीवी कैमरों में से चार कैमरे ही काम कर रहे थे बाकी तीन कैमरे काम नहीं कर रहे थे, जिस पर मैंने उक्त तीन कैमरे जो काम नहीं कर रहे थे कि पूर्व की रिकॉर्डिंग चैक की तो जानकारी में आया कि मेरे उक्त परिसर में बगैर नम्बरों की कैम्पर आई जिसमें से तीन लोग उतरे व एक ड्राईवर की सीट पर ही बैठा रहा, उक्त लोगों ने मेरे परिसर मे लगे उक्त कैमरों को तोड़ दिया ओर मेरे परिसर की चारदीवारी पर स्प्रे रंग से अभिजीत बेनीवाल व कोर्ट स्टे, विवादित भूमि लिख दिया। उक्त कैमरों की रिकॉर्डिंग को देखने पर ज्ञात हुआ कि उक्त लोगों में अभिजीत बेनीवाल भी शामिल था।
परिवाद में बताया गया है कि पूर्व में भी प्रार्थी द्वारा अभिजीत बेनीवाल व उसके पिता शंकरलाल बेनीवाल व शांति बेनीवाल के खिलाफ दिनांक 28.08.2024, दिनांक 20.03.2025 व दिनांक 24.03.2025 को थानाधिकारी पुलिस थाना सदर व जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष उक्त अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिये प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था जिस पर पुलिस थाना सदर द्वारा उक्त अभियुक्तगण को पाबंद किया था।





