








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र की रामपुरा बस्ती स्थित एक घर में मोबाइल टावर लगाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पत्थर फेंके गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, रामपुरा बस्ती निवासी अजीतपाल गोदारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे घर पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने टावर लगा रहे कर्मचारियों पर पत्थर फेंके तथा गालियां निकाली। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सरिता, लक्ष्मीनारायण, गीता देवी, सायरा बानो, दिव्या भाटी, मंजूर अली के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।





